Chennai Super Kings lost their last game to the Rajasthan Royals by 16 runs, but they can take heart from the fact that they crossed the 200-run mark in Sharjah. In their third game of the 2020 Indian Premier League, MS Dhoni and Co would be facing the Delhi Capitals, captained by Shreyas Iyer on Friday, September 25 at the Dubai International Cricket Stadium.
इंडियन प्रीमियर लीग में डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत से शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 216 रन बना डाले। इसके जवाब में चेन्नई फाफ डु प्लेसिस के शानदार 72 रनों के बावजूद 200 रन ही बना पाई और मैच हार गई। टीम को टूर्नामेंट में अब अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स जैसी युवा टीम से खेलना है जो अपने पहले मुकाबले में हार के दहलीज पर पहुंचने के बाद भी जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
#IPL2020 #CSKvsDC #MatchPreview